
भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से जल जीवन मिशन की चुराई गई 70 मीटर लंबी पाइप और घटना में इस्तेमाल किया गया मालवाहक बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक भदोही थाना क्षेत्र के ग्राम रामरायपुर के रहनेवाले अभिनीत मिश्र पुत्र पारस मिश्र ने ज्ञानपुर पुलिस से शिकायत की थी कि 27 अगस्त, 2024 की रात ग्रामसभा खेमईपुर से जल जीवन मिशन की पाइप चोरी हो गई है।
भुक्तभोगी ने जल जीवन मिशन की पाइप को मैजिक पर लाद ले जाने की भीजानकारी दी थी। ज्ञानपुर पुलिस ने धारा- 303(2) में केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसआई सुभाषचंद्र बौध ने बताया कि 29 अगस्त को थाने की टीम ने कंसापुर-वेदपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को धर दबोचा।
गिरफ्त में आए चोर अभिमन्यु यादव पुत्र हरिकेश यादव (निवासी मुंशी बनियापुर, भदोही), नागेंद्र विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा (कटेवना, ज्ञानपुर) और आरजू विश्वकर्मा पुत्र नागेश (करधना, मिर्जामुराद, वाराणसी) का सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया गया है।
एसआई ने बताया कि इनके कब्जे से जल जीवन मिशन की पाइप करीब 70 मीटर (75MM) व चोरी में प्रयुक्त मैजिक वाहन बरामद किया गया है। दर्ज केस में धारा-317(2) की बढ़ोत्तरी की गई है। तीनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में गुफरान, मनोहर कुमार भी शामिल रहे।