रजिस्टर में नोट लिखकर अक्सर गायब रहतीं हैं प्रधानाध्यापिका
औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए ने पकड़ी गैरहाजिरी, वेतन रोकने का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को विकास खंड भदोही के प्राथमिक विद्यालय धनापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गैरहाजिर पाई गईं। बीएसए ने सख्ती दिखाते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
प्राथमिक विद्यालय धनापुर में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। बीएसए के निरीक्षण के दौरान छानबीन में पता चला कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विद्या मिश्रा प्रायः रजिस्टर में नोट लिखकर कहीं न कहीं जाने के बहाने अनुपस्थित रहती हैं।
| वंचित वर्ग को मिल रहा पक्का आवास, साकार हो रहे सपनेः अनिरुद्ध |
| गो आश्रय स्थलों को बनाएं छायादार, अंदर-बाहर लगवाएं पौधाः प्रेमप्रकाश |
इस पर बीएसए ने सख्त हिदायत दी है। इसके अलावा विद्यालय में कायाकल्प के तहत कंपोजिट ग्राम से कोई कार्य नहीं कराया गया है, इस पर संबंधित ग्राम प्रधान से वार्ता की गई और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान से संपर्क कर अवशेष बचे कार्य जैसे टाइल लगवाने, रनिंग वाटर का इंतजाम करने, शौचालय का कार्य पूर्ण करवाया जाए।
धनापुर का निरीक्षण करने के बाद बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय कांधिया और प्राथमिक विद्यालय बरदहा का भी भ्रमण किया और संबंधित अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति और अधिक से अधिक नामांकन के लिए निर्देशित किया।


