‘मुकद्दस माह रमजान में जकात निकालने से बरसती हैं रहमतें’
नपं अध्यक्ष घोसिया के चेयरमैन रजिया नुमान की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी, हर वर्ग के लोग हुए शामिल
भदोही (विष्णु दुबे). मुकद्दस माह रमजान (Ramadan) में रोजा इफ्तार का सिलसिला चल निकला है। समाज के धनाढ्य लोगों के द्वारा रोजेदारों को इफ्तारी दी जा रही है। माह-ए-रमजान में 16वें रोजा पर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रजिया नुमान की तरफ से इफ्तार पार्टी दी गई। नुमान ओरिएंटल रग्स नगर पंचायत घोसिया में आयोजित सामूहिक रोजा इफ्तार में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया और परवरदिगार से मुल्क की तरक्की, अमन-चैन की दुआ की।
हाफिज इरशाद नक्शबंदी ने इस्तकबाल किया कि माह-ए-रमजान बरकतों का महीना है और पैगंबर-ए-इस्लाम को कुरआन की आयतें भी हासिल हुई थीं। माना जाता है कि इस मुकद्दस माह में जकात निकालने से रहमतें बरसती हैं और जन्नत का दरवाजा खुलता है। जहन्नम का दरवाजा बंद भी हो जाता है। इबादतों के साथ जरुरतमंद परिवारों की मदद करने वालों को बरकतों की कमी नहीं होती।
निकाय चुनावः खेत-खलिहान तक पहुंच बना रहे भावी प्रत्याशी |
पांच किलो गांजा के साथ प्रभारी निरीक्षक के हत्थे चढ़ा तस्कर |
गैर इरादतन हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, शराब की शीशी से किया था प्रहार |
आयोजक नपं अध्यक्ष रजिया नुमान अहमद ने रोजेदारों का आह्वान करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर वर्ग का आभार जताया और आपसी एकता को कायम रखने में इस तरह के आयोजनों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष के माह-ए-रमजान में वह सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन कर हर वर्ग के साथ एकता का परिचय देते रहे हैं।
नगर अध्यक्ष रजिया नुमान ने कहा कि आपसी एकता को सदाओं के लिए बरकरार रखना ही सामूहिक रोजा इफ्तार का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए तभी एक-दूसरे के प्रति भाईचारे का संकल्प बना रहेगा। इस मौके पर मौलाना जीशान अमजदी, हाफिज तनवीरुद्दीन समेत हजारों की संख्या में रोजेदार शामिल हुए।