
गोपीगंज में हुई विंध्याचल विभाग की बैठक, कुटुंब प्रबोधन से जागृत हो रहे सनातनी संस्कार
भदोही (संजय मिश्र). गोपीगंज में शनिवार को कुटुंब प्रबोधन गतिविधि विंध्याचल विभाग की एक बैठक हुई। बैठक के मुख्य वक्ता काशी प्रांत कुटुंब संयोजक डा. शुकदेव त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए 14 से 29 अगस्त तक अखंड भारत माता दिवस एवं राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस (मेजर ध्यानचंद दिवस) को उत्साह एवं संस्कारित ढंग से मनाने की अपील की।
कहा कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर संगठन द्वारा किया जा रहा है। डा. शुकदेव ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि पांच कुटुंबों के साथ सप्ताह में एक दिन किसी धार्मिक स्थल या किसी सार्वजनिक स्थान पर टिफिन भोजन के साथ एकत्रीकरण करें। साथ भोजन करें, बौद्धिक खेल खेलें और अपने प्रेरणादाई बातें बताएं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भदोही के जिला प्रचारक कमलेश ने कहा कि संघ भारतीय संस्कृति को कुटुंबों में परिपूर्ण रूप से विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है, जिसमें कुटुंब प्रबोधन गतिविधि सराहनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुटुंब संयोजक विंध्याचल विभाग हरिराम तिवारी, विभाग संयोजिका आशा सिंह, अशोक सिंह, संजय मिश्र, लवली पांडेय, देवीशंकर, चंद्रमोहन चौबे, कमलेश यादव मौजूद रहे।
One Comment