कातिलाना हमले के दो मामलों में पांच वांछित गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच वांछितों समेत एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, राड और डंडा भी बरामद किया है। पहली गिरफ्तारी उदयपुर पुलिस ने की है। उदयपुर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि वह अपने समकक्ष चंद्रमाराम व टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे।
गश्त के दौरान धारा 323, 324, 504, 506, 307 में वांछित चल रहे मोहम्मद इकलाख, मोहम्मद इकरार और मोहम्मद आफताब पुत्रगण मोहम्मद शबाब (ग्राम बड़ा भटपुरवा, मजरे मुस्तफाबाद, उदयपुर) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी महमूदपुर चौराहा के पास से की गई है। अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद की गई है।
स्नान करते समय हनुमान गढ़ी तालाब में डूबा किशोर |
Prayagraj: ग़ैर की अच्छाइयां जिनको नज़र आती नहीं… |
इसी क्रम में जानलेवा हमले के ही मामले में दूसरी गिरफ्तारी रानीगंज पुलिस ने की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी व सब इंस्पेक्टर शालिकराम शुक्ल ने अपनी टीम के साथ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 में वांछित नंदलाल यादव पुत्र जवाहर लाल, विनोद यादव पुत्र बनवारी लाल और एक बाल अपचारी (ग्राम रुपीपुर, रानीगंज) को क्षेत्र के चिरकुटी चौराहा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर लोहे का राड, डंडा आदि बरामद किया गया है।