बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी, आधा दर्जन लोगों को पहुंचाया राहत शिविर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगा और यमुना में आई बाढ़ की वजह से कई स्थानों पर स्थिति भयानक हो गई है। लोग अपना घर छोड़कर राहत शिविर में जाने को मजबूर हो गए हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने कई क्षेत्रों में राहत-बचाव सामग्री का वितरण किया।
11 वाहिनी एनडीआरएफ के टीम कमांडर ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा मदद का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बाढ़ में फंसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को निकालकर उन्हे सुरक्षित अथवा राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को जागरुक कर रही है कि अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः बाइक सवार से टकराने के बाद बेकाबू हुई कार, पांच लोगों की मौत

इसलिए लोग अभी से सुरक्षित स्थान पर शरण ले सकते हैं। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित ठौर तक पहुंचाया गया। शनिवार को कमांडर इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार तिवारी और उनकी टीम के साथ सिविल डिफेंस ने चांदपुर सलोरी से आधा दर्जन लोगों को निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया। घरनहीं छोड़ने वाले लोगों को राहत किट, जरूरी दवाएं व अन्य सामान भी मुहैया कराए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ में बहकर आ रहे शव और कंकाल
