नैनी के रेस्टोरेंट में मिला हुक्का बार, छह गिरफ्तार
दस हुक्का, 13 पाइप, पांच डिब्बा फ्लेवर युक्त तंबाकू, आठ सिगड़ी और एक पैकेट चारकोल बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के नैनी कोतवाली में फिर एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलता हुआ पाया गया है। नैनी के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलादीन रेस्टोरेंट व सर्किल रेस्टोरेंट में औचक छापा मारा। मौके से पुलिस ने हुक्का बार संचालक समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन
नैनी पुलिस ने रेस्टोरेंट की तलाशी के दौरान दस अदद हुक्का, 13 पाइप, फ्लेवर्ड तंबाकू, आठ सिगड़ी और चारकोल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 4/7/21 सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा अधिनियम) का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आए हुक्का संचालक मोहम्मद रामिश पुत्र मोहम्मद इनायत (निवासी दांदूपुर, घूरपुर) और कस्टमर कपिल निषाद पुत्र कल्लू निषाद (निवासी अंबेडकरनगर, नैनी), मोहम्मद इमरान पुत्र निजामुद्दीन (निवास पूरा फतेह मोहम्मद, नैनी), आमिर पुत्र इसरार (मानीउमरपुर, मऊआइमा), विकास त्रिपाठी पुत्र प्रेमचंद्र त्रिपाठी (खरकौनी, नैनी) और मन्नू निषाद पुत्र गुलाब निषाद (दरियाबाद, अतरसुइया) काचालान भेज दिया गया है।
छापा मारने वाली टीम में चौकी प्रभारी जेल रोड सुमित त्रिपाठी, चौकी प्रभारी फूलमंडी उमेश यादव, चौकी प्रभारी छिंवकी संदीप यादव, कांस्टेबल संजीत सिंह, विमलेश कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर


