पूर्वांचलराज्य

पंचायती राज मंत्री राजभर के साथ सामूहिक योगाभ्यास करेंगे भदोहीवासी

ग्राम पंचायतों भी योगाभ्यास संग योग विचार गोष्ठी का होगा आयोजन

भदोही (संजय सिंह). दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून, 2024) के मौके पर जनपद में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन वीएनजीआईसी ज्ञानपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पंचायती राजमंत्री ओमप्रकाश राजभर और सांसद डा. विनोद कुमार बिंद भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आयुष मंत्रालय की तरफ से दशवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए’’ है। 21 जून को प्रातः छह बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पंचायती राज मंत्री, सांसद व विधायकों की मौजूदगी में दो हजार से अधिक जनमानस सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा/श्रम, जिला क्रिडाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर आदि अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन केलिए कार्यों का आवंटन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित हो जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. अनिल राय, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. रश्मि वर्मा, आयुष नोडल डा. नित्यानन्द ने संयुक्त रूप से बताया कि योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपदवासियों से अपील है कि वह इस आयोजन में शामिल होकर योग को दैनिक जीवन में अपनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button