सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयंबके…
घर-घर हुई घट स्थापना, पूजा पंडालों में विधि-विधान से की गई शैलपुत्री स्वरूप की आराधना
विंध्यवासिनी धामः शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आदि शक्ति के दरबार में उमड़ा जनसैलाब
मिर्जापुर/भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणी नमोऽस्तुते, के साथ शक्तिस्वरूपा, जगतजननी, मां जगदंबा की आराधना और उपवास का शुभारंभ होगया। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर सोमवार को सनातनी परिवारों में कलश स्थापना कर देवी का आह्वान किया गया। सर्वार्थ सिद्धि की कामना से विधि-विधान से घट (कलश) स्थापन कर देवी की आराधना की गई। शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आज, 26 सितंबर से शुरू हो रहा है। प्रथम दिन देवी मंदिरों, पूजा पंडालों के साथ-साथ विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य विराजमान विंध्यवासिनी धाम में पूजन-अर्चन को सुबह से ही भक्तों की कतार देखी गई। बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस हर समय तत्पर दिखी और सहारा देकर दर्शन-पूजन करवाया।

घट स्थापना के लिए सुबह का मुहूर्त होने के कारण भोर से ही कलश स्थापना और पूजन की तैयारी में लोग जुट गए थे। घरों में कलश स्थापन के संपन्न कराने के लिए पुरोहितों के लिए लोगों का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। जिन घरों में सुबह-सुबह कलश स्थापना नहीं हो पाई, वहां लोगों ने दोपहर अभिजीत मुहुर्त का इंतजार किया।
शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा पर देवी मंदिरों, पूजा पंडालों के साथ-साथ घरों में मां दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की गई। दूसरी तरफ विंध्याचल धाम में भी आज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। आदि शक्ति के दरबार में पूजन-अर्चन का सिलसिला भोर में मंगला आरती के साथ शुरू हुआ।
यह भी पढ़ेंः सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में हो रहा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

विंध्य श्रेणी की पर्वत श्रृंखला और पतितपावनी मां गंगा के तट पर विराजमान आदिशक्ति के दर्शन पूजन को प्रथम दिन सूबे के कोने-कोने सेभक्तों का जमावड़ा देखने को मिला। लोगों का कतारबद्ध होकर मां की चरणों में शीश नवाया। मां के जयघोष और घंट-घड़ियाल से दिनभर पूरा धाम गुंजायमान होता रहा। अनादि काल से ही यह धाम आस्था का केंद्र बना हुआ है। प्रथम दिन पूजन-अर्चन के साथ ही यहां के नौ दिनी नवरात्रि मेले का भी शुभारंभ हो गया है।
21 सेक्टर में बांटा गया मेला क्षेत्रः विंध्याचल धाम मेंआज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को दो सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसर लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक, फायर, पीएसी, एसडीआरएफ, गुंडा दमन दल, एंटी चेन स्नेचर स्क्वायड, क्रेन के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। देशभर में प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम में सामान्य दिनों में भी रोजाना हजारों भक्त हाजिरी लगाते हैं। शारदीय नवरात्रि में यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। यहां आने वालेभक्त कालीखोह का भी दर्शन-पूजनकरते हैं।
यह भी पढ़ेंः गज पर सवार होकर सबका कल्याण करने आ रही हैं माता रानी