आर्थो स्टेट वर्कशॉप में जुटेंगे नामचीन आर्थोपेडिक्स
तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वर्कशॉप आज से, 11 सत्रों में दो दर्जन से अधिक देशों डाक्टर लेंगे भाग
मुरादाबाद (The live ink desk). तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के आर्थो विभाग की ओर से दो दिनी यूपीओए – पीजीआईसीएल वर्कशॉप काआयोजन किया जा रहा है। पहली अक्टूबर यानी आज से प्रारंभ होने वाली इस कार्यशाला में यूपीओए के प्रेसिडेंट डॉ. आशीष कुमार और यूपीओए के सचिव डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहेंगे। वर्कशॉप में देश के 24 से अधिक नामचीन आर्थोपेडिक्स व्याख्यान देंगे। 11 सत्रों में होने वाली कार्यशाला में आर्थो विद्वान बोन कैंसर, बोन टीवी, कोमा इंजरी, कोहनी का टेढ़ापन, तंत्रिका इंजरी, बच्चों की पैदाइशी अपंगता, कूल्हे का फ्रैक्चर, हड्डियों में दौड़ने वाला इंफेक्शन सरीखे विषयों पर न केवल ये प्रतिष्ठित आर्थो अपने- अपने अनुभव साझा करेंगे बल्कि परास्नातक विद्यार्थियों के केस प्रस्तुतीकरण पर राय भी देंगे।
यह भी पढ़ेंः एक अक्टूबर को एक साथ मिलेंगे 150 पुरा छात्र, टीएमयू दे रहा मंच
टीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ आर्थोपेडिक्स और मुरादाबाद आर्थोपेडिक्स क्लब की ओर से आयोजित वर्कशॉप शाम पांच बजे तक चलेगी। इस कार्यशाला में वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. श्योमली दत्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ.एसके जैन, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ.वीके सिहं की उल्लेखनीय उपिस्थिति रहेगी।
