दिल्ली धमाका: हल्द्वानी के बाद नैनीताल में भी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय, इमाम से पूछताछ

The live ink desk. दिल्ली में हुए कार विस्फोट की जांच का दायरा उत्तराखण्ड तक फैल गया है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम कासमी को हिरासत में लिए जाने के बाद अब नैनीताल में भी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र स्थित छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम से पुलिस, एलआईयू और स्वान टीम ने कई घंटे पूछताछ की। टीम ने मस्जिद परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया। बताया जा रहा है कि नईम का संबंध हल्द्वानी में गिरफ्तार इमाम कासमी से पारिवारिक रूप से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने यहां भी पड़ताल शुरू की है।
पूछताछ और तलाशी अभियान के चलते तल्लीताल क्षेत्र में हलचल बनी रही। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है और कई अधिकारी संपर्क से बाहर बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियां दिल्ली विस्फोट से जुड़े संभावित नेटवर्क की कड़ियां तलाशने में जुटी हैं।




