ताज़ा खबरभारत

इन आतंकियों की सूचना देने वाले को मिलेंगे पांच लाख, तीन के स्केच जारी

Doda पुलिस ने तीन आतंकियों का जारी किया स्केच, सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी

The live ink desk. जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने डोडा जिले में घूम रहे तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। यह स्केच (Sketches) डोडा जिला पुलिस (Doda Police) की एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। डोडा पुलिस का कहना है कि हाल ही में देसा, डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में यह आतंकी शामिल थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने प्रत्येक आतंकवादी के बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। इन आतंकियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक यह आतंकी देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे। जनता से उनके ठिकाने या मूवमेंट के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए आगे आने का आग्रह किया गया है।

इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिसमें एसएसपी डोडा 9541904201, एसपी मुख्यालय डोडा 9797649362, 9541904202, एसपी ओपीएस डोडा 9541904203, डीवाईएसपी डीएआर डोडा 9541904205, डीवाईएसपी मुख्यालय डोडा 9541904207, एसएचओ पीएस डोडा 9419163516, 9 541904211 को सूचना देने के लिए काल किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button