संसार

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट

नई दिल्ली (the live ink desk). इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को पर्याप्त महत्व नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए आईसीसी (ICC) के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।

हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को 3-0 से टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला हराकर क्लीन स्वीप किया था। बेन स्टोक्स ने कहा, जिस तरह टेस्ट क्रिकेट की बात की जाती है, वह मुझे पसंद नहीं है। नये फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से नये प्रशंसकों का ध्यान हट रहा है।

यह भी पढ़ेंः चीन जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को क्वारंटीन से छूट, आठ जनवरी से प्रभावी होगा आदेश

यह भी पढ़ेंः देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत

यह भी पढ़ेंः आईपीएल 2023: नीलामी में सबसे महंगे 18.5 करोड़ में बिके इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करेन

मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से इतर खिलाड़ियों के पास बहुत से अवसर हैं, लेकिन हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट बहुत खास है। बेन स्टोक्स ने इस इंटरव्यू में आईसीसी से अनुरोध किया है कि टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की रुचि बढ़ाने के लिए कुछ अलग कदम उठाए जाने चाहिए। स्टोक्स ने कहा, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और हमें लगता है कि हम कुछ अलग कदम उठा सकते हैं।

बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और यह खिलाड़ी की क्षमताओं की परीक्षा लेता है। मालूम हो कि यह सब बातें बेन स्टोक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button