The live ink desk. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने लंच तक 519 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 135 ओवर खेलकर पांच विकेट भी गंवाए हैं।
गुरुवार को गाल क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खेल के पहले दिन श्रीलंका की शुरुआत ठीक-ठाक रही। श्रीलंका की ओर से ओपनर दिलशान करूणा रत्न ने 46 रन बनाए।
वहीं दिनेश चंडीमल ने शानदार सेंचुरी लगाते हुए 116 रन बनाए। एंजेला मैथ्यूज ने 88 रन बनाए और और के मेंडिस ने शानदार सेंचुरी लगाते हुए 113 रन बनाए।
वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक विकेट लिए और जी फिलिप्स ने तीन विकेट झटके। पहला टेस्ट कोलंबो में खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीत लिया था। श्रीलंका को 1-0 की बढ़त हासिल है। फिलहाल, इस दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका की स्थिति अभी मजबूत है।