प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध दशा में लापता हो गई है। आरोपित है कि 19 अगस्त, 2024 को गांव की एक महिला व उसके बेटे ने किशोरी को अपने घर बुलाया था, इसके बाद से ही किशोरी लापता है।
किशोरी के घर नहीं लौटने पर जब उसकी पूछताछ की गई तो महिला व उसके बेटों ने धमकाकर भगा दिया। मामले की तहरीर कोरांव पुलिस को दी गई है। यह मामला कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरहुला कला का है। दस दिन से किशोरवय बेटी की तलाश में परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
बरहुला कला निवासी लालता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को 19 अगस्त को पूर्वाह्न महिला व उसके बेटे ने अपने घर बुलाया था। इसके बाद से ही उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल रहा है। उसने महिला के घर जाकर पूछताछ की तो उसे धमकाकर भगा दिया गया।
पिता ने नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने और बेटी की बरामदगी की मांग की है।
One Comment