भदोही (संजय सिंह). इस बार गर्मी के मौसम में 48 डिग्री तापमान में लोगों ने दिन बिताए। हाल के वर्षों में लगातार तापमान में इजाफा होता जा रहा है। यदि ऐसे ही हालात आने वाले वर्षों में बने रहे तो जीवन के लिए स्थितियां गंभीर हो जाएंगी। इसका एकमात्र कारण है वनों का नष्ट होना। यह बातें समाजसेवी शहाबुद्दीन खान ने कही।
उन्होंने कहा, इंसान बिना हवा के नहीं रह सकता और हवा हमें पेड़ों से प्राप्त होती है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हर तरफ हरियाली का वातावरण स्थापित किया जाए। सभी लोग बढ़-चढ़कर पौधरोपण करें और बड़े होने तक उस पेड़ की देखभाल भी करें।
समाजसेवी ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाता है, लेकिन हमारा मानना है कि हर तरफ हरियाली के लिए सिर्फ शासन-प्रशासन ही नहीं एक-एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पेड़-पौधे लगाए और उसकी देखभाल करे।
शहाबुद्दीन खान ने बताया कि इस बार वर्षा ऋतु में 200 पौधों का रोपण किया जाएगा, साथ ही आसपास के लोगों, शुभचिंतकों, इष्टमित्रों को पौधरोपण के प्रति जागरुक किया जाएगा।