बतख चराने के विवाद में युवक की हत्या, एक हिरासत में
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. बतख चराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। यह मामला मंगलवार रात का है। सूचना पर पहुंची मेजा थाने की पुलिस ने शवको कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना यमुनापार के मेजा थाना क्षेत्र के टुड़ियार गांव की है।
यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज 1.15 लाख नगदी, जेवरात के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के उमरी कला, करमा का रहने वाले सोहनलाल सोनकर (45) ने मेजा के टुड़ियार गांव में स्थानीय व्यक्ति के खेत में बतख पाल रखी थी। सोहनलाल अपनी पत्नी चिंता देवी के साथ वहीं पर रहता था। बताया जाता है कि बीती रात सोहनलाल का बतख चराने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने लाठी डंडे से पीटकर सोहनलाल की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः अवध कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशटर
पत्नी चिंता देवी ने रात में ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मेजा पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर सोहनलाल का शव पड़ा था। पुलिसने पत्नी से पूछताछकी। जिसमें चिंता देवी ने बताया कि चंदन पासी से पित का विवाद हुआ था। इसके बाद चंदन ने अपने भाई के साथ पति पर हमला बोल दिया।
फिलहाल पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेजा पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने किया एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन


