कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन को बलि का बकरा बनायाः मायावती
लखनऊ (the live ink desk). 24 साल बाद गैर गांधी-नेहरू परिवार से कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक से संबंध रखने वाले मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा, दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को बलि का बकरा बनाया गया है। मालूम हो कि दलित समुदाय से आने वाले मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस का पांच दशक से भी ज्यादा पुराना संबंध रहा है।
यह भी पढ़ेंः बसपा में शामिल हुए Imran Masood, मायावती ने पश्चिमी यूपी का संयोजक बनाया
माना जा रहा है कि इसके द्वारा कांग्रेस फिर से अनुसूचित जातियों को पार्टी की तरफ आकर्षित कर सकती है। बहुजन समाज पार्टी बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। मायावती ने इशारों-इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर ही सवालिया निशान लगा दिया है, साथ ही नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बलि का बकरा बता दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट पढ़ें
उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का भी आरोप लगाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को मात देकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीता है। मायावती ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उसने दलितों एवं उपेक्षित के मसीहा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और उनके समाज की हमेशा से उपेक्षा की है।
यह भी पढ़ेंः अतीक अहमद ने कहा- योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री
इस पार्टी (कांग्रेस) को अपनी अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा एवं सम्मान की याद नहीं आती। बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाया जाता है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कांग्रेस पर दलितों की भावना का गलत तरीके से फायदा उठाने का भी आरोप लगाया। मायावती ने लिखा, कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों, उपेक्षितों की याद नहीं आती। जैसे ही कांग्रेस सत्ता से दूर होती है, उसे दलितों की याद आने लगती है।