ताज़ा खबर

सहनशील, धैर्यवान बनाकर टीमवर्क सिखाता है खेलः यशवंत

यूपीएस संसारापुर में दिव्यांगों का ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

बाल दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने दिखाया दम, बीईओ ने किया पौधरोपण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी)। सर्दी का सीजन शुरू होते ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को विकास खंड ज्ञानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय संसारापुर में दिव्यांग बच्चों का ब्लाक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने मां वीणापाणि की चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा, बच्चों के जीवन में खेलकूद का उतना ही महत्व है, जितना एक बीमार व्यक्ति के लिए टानिक का होता है। यह प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर टीमवर्क की भावना का विकास करते हुए धैर्यवान और सहनशील बनाती हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। सामान्य बच्चों से इतर दिव्यांग बच्चों में इस तरह की प्रतियोगिताएं दिव्यांगों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आती हैं। दिव्यांग बच्चे भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खुद को इस काबिल समझने लगते हैं कि वह भी जीवन में कुछ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः अंजनी, शाश्वत, आदित्य और वेद को प्रथम स्थान

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने एक महिला समेत तीन वारंटियों को दबोचा

यह भी पढ़ेंः आधुनिक भारत के निर्माता थे चाचा नेहरूः सुशील

बीईओ ने कहा कि यह खेलकूद प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों के मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव डालेगी। आज कल के प्रदूषित माहौल में इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। शरीर के सभी अंग प्रापर तरीके से कार्य करते हैं, जिससे बच्चों को उनका लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होती है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवींद्र पांडेय ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों की तारीफ करते हुए इस तरह के आयोजनों पर जोर दिया। कहा, विद्यालयों में नियमित रूप से कुछ न कुछ खेलकूद जैसी गतिविधियां करवाई जाएंगी, जिससे बच्चों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ इसका भी ज्ञान मिलता रहे। यह नैसर्गिक रूप से बच्चों के अंदर विद्यमान प्रतिभाओं को भी एक राह दिखाएगा। बाल दिवस के मौके पर हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बीईओ समेत अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने की अपील की।

इस प्रतियोगिता के बालक-बालिका दोनों वर्गों के बच्चों ने भाग लिया। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड के प्राथमिक के रोहित पाठक प्रथम, लकी मौर्य द्वितीय, सुरेश तृतीय, उच्च प्राथमिक वर्ग में अजीत प्रथम, सुंदर द्वितीय और केके मौर्य तृतीय रहे। इसी तरह जलेबी दौड़ में मानसी यादव प्रथम, सोनी द्वितीय, रोहित पाठक तृतीय, कुर्सी दौड़ में रोहित पाठक, सोनी, अमित व सुंदरी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में छड़ी दौड़ काआयोजन किया गया, जिसमें अमित ने प्रथम, तराना ने द्वितीय, सुंदरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता बच्चों को बीईओ यशवंत सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधानपति संसारापुर रामकुमार ने दिव्यांग विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए हौसला बढ़ाया। संचालन योगेश पांडेय ने किया। इस मौके पर योगेश, मंगलेश, संतोष मिश्र, संतोष यादव, पंचलाल, डीपी चक्रवर्ती, राजेंद्रप्रसाद यादव, इंद्रेश्वर, आराधना शर्मा, मीरा, सुषमा मौर्या, सुशील,विजय, अरुण यादव, कमलेश, संजीव मिश्र मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button