पार्टी हाईकमान करेगी मेयर पद के प्रत्याशी का फैसला, दावेदारों के साथ नगर इकाई ने की बैठक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी ने महापौर (मेयर) पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें मेयर पद के लिए आए सभी दो दर्जन से अधिक आवेदनों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
कटरा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित वरिष्ठ नेताओंकी बैठक में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि सभी दावेदार भी इस बैठक में मौजूद रहे और सभी ने आलाकमान की ओर से चुने जाने वाले दावेदार (प्रत्याशी) का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा, मेयर पद के सभी दावेदार पार्टी हाईकमान के द्वारा मिलने वाले आदेशों का पालन करेंगे और एकजुटता का परिचय देते हुए निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाएंगे।
उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई सीधे भाजपा से है। हम, जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को लड़ाएंगे। बैठक में महापौर पद के दावेदारों के साथ निवर्तमान महासचिव रवींद्र यादव, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष व विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः आनलाइन सट्टेबाजी की लत ने किया अपहरण को मजबूर, दोस्त का किया अपहरण
यह भी पढ़ेंः बस में तोड़फोड़ और चालक से मारपीट करने के आठ अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः विपणन हाट शाखा के नारीबारी सुरवल क्रय केंद्र ने खरीदे 3000 कुंतल धान
यह भी पढ़ेंः 600 बोरी डीएपी भेजी जा रही थी एमपी, कृषि अधिकारी ने बार्डर पर पकड़ा ट्रक