छह साल के तेजस का काल बन गया ईंट लदा ट्रैक्टर
बीरबल कंजासा के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने बालक को मारी टक्कर
प्रयागराज (एसपी सिंह). यमुनापार के घूरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह हादसा घूरपुर थान क्षेत्र के बीरबल कंजासा में हुआ। हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को चीरघर भेजा। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः प्रेरक और आपरेटर की सेवा समाप्त, 10-10 पंचायत सहायकों की सूची तलब
यह भी पढ़ेंः सट्टेबाजी की लत ने किया अपहरण को मजबूर, उधारी चुकाने को किया अपहरण
यह भी पढ़ेंः 600 बोरी डीएपी भेजी जा रही थी एमपी, कृषि अधिकारी ने बार्डर पर पकड़ा ट्रक
जानकारी के मुताबिक बीरबल कंजासा निवासी जीतेंद्र कुमार पटेल के तीन बच्चे हैं। जिसमें तेजस कुमार पटेल (6) के अलावा एक भाई और एक बहन है। आज दूसरे पहर तेजस अपने घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में सड़क से गुजर रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने तेजस को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से तेजस सड़क पर गिर पड़ा और पहिए की चपेट में आने से काल-कवलित हो गया।
हादसे के बाद आसपास केलोगों ने शोर मचाया तो ट्रैक्टर चालक भागने लगा, लेकिन लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर दबोच लिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।