पूर्वांचल

मिर्जापुरः 22.15 करोड़ की लागत से जल्द आकार लेगा केंद्रीय विद्यालय, टेंडर जारी

रंग लाया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रयास, अगले 15 महीने में पूरा हो जाएगा भवन निर्माण का कार्य

मिर्जापुर (the live ink desk). जनपद में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। 22.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस विद्यालय के लिए टेंडर जारी हो गया है। महुअरिया में स्थायी भवन के बनते ही जनपद के बच्चों को सेंट्रल स्कूल की सुविधा मिलने लगेगी। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो आगामी 15 महीने में सेंट्रल स्कूल आकार ले लेगा।

यह भी पढ़ेंः  जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनने से बचाएं : रेवतीरमण

यह भी पढ़ेंः मोतियाबिंद के 30 मरीजों का जिला अस्पताल में किया जाएगा आपरेशन

यह भी पढ़ेंः मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया  के लिए खुदरा लोन देकर बढ़ाएं ऋण जमानुपात

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के प्रयास से साकार हो रहे इस सपने पर जनपदवासियों ने खुशी जाहिर की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, जनपद में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण मेधावी बच्चों के लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर मेधावी बच्चे देश-प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करेंगे।

बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर  सांसद अनुप्रिया पटेल ने पांच मार्च, 2019 को जनपदवासियों को सेंट्रल स्कूल की सौगात दी थी। जिले के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अस्थायी तौर पर केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया था। अब विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए बाउंड्री वाल, एक्सटर्नल सीवरेज, पेयजल सुविधा, रेन वाटर हारवेस्टिंग, इंटरनल रोड, फुटपाथ सहित कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button