शौचालय से निकलते ही नकाबपोश बदमाशों ने नवविवाहिता को दबोचा
सोने की चेन, मंगलसूत्र और नाक की कील ले गए बदमाश, जांच में जुटी चौरी पुलिस
भदोही (अनंत गुप्ता). सड़क और गलियों में छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ठंड का फायदा उठाते हुए गांव के अंदर भी छिनैती जैसी घटना को अंजाम देने लगे हैं। चौरी थाना क्षेत्र में इसी तरह के एक मामले में सुबह-सुबह नकाबपोश दो बदमाशों ने नाक की कील, सोने की चेन और मंगलसूत्र पार कर दिया। फिलहाल चौरी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के चौरी खास निवासी आकाश सिंह का बीते 27 नवंबर को विवाह हुआ था। आकाश की पत्नी शिवानी सिंह शनिवार को सुबह शौच के लिए घर के बगल स्थित शौचालय में गई थी। यह शौचालय घर से दस कदम के फासले पर स्थित है। ठंड के मौसम में सुबह-सुबह चारों तरफ सन्नाटा था। जैसे ही शिवानी सिंह शौचालय का दरवाजा खोलकर बाहर निकली, उसी दौरान घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर उसी के दुपट्टे से उसका गला कस दिया, जिससे वहबेहोश हो गई। इसके बाद बदमाश उसकी चेन, मंगलसूत्र और नाक की कील लेकर रफूचक्कर हो गए।
यह भी पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आई वृद्धा की पहचान, समाचार पढ़ जीआरपी के पास पहुंचे परिजन
यह भी पढ़ेंः बेखौफ चोरों ने हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ा
यह भी पढ़ेंः पुलिस की नजरों से बचते हुए घर आए हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली से उड़ाया
कुछ देर तक शिवानी जब घर नहीं गई तो उसे खोजते हुए पति आकाश सिंह बाहर निकला और शौचालय की तरफ गया तो शिवानी वहां बेहोश पड़ी थी। सर्पदंश की आशंका में पति व अन्य परिजन शिवानी कोलेकर स्थानीय निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के बाद शिवानी को होश आया। हालत में सुधार होने पर शिवानी सिंह ने उक्त घटना की जानकारी दी।
गांव के अंदर, आबादी के बीच में सुबह-सुबह हुई छिनैती की घटना चौरी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस तरह की घटना से चौरी खास के लोगों में भय का माहौल है।