कोरांव-देवघाट मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर
कोरांव-देवघाट मार्ग पर दूसरे पहर हुआ दर्दनाक हादसा
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव-देवघाट मार्ग पर दूसरे पहर चार बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी कोरांव पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया, जिसमें एक की एसआरएन ले जाते समय मौत हो गई। यह हादसा कोरांव थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल के आपस मेंटकराने से हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः पानी बचाएं और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाएं : रीता जोशी
यह भी पढ़ेंः कोविड कमांड सेंटर तैयार, दो पाली में लगाई गई डाक्टरों की ड्यूटी
यह भी पढ़ेंः रंग-बिरंगे पोशाक में सजे बच्चों ने क्रिसमस उत्सव में लगाया चार चांद
कोरांव प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल विजय कुमार सिंह (40) पुत्र रामरूप सिंह (निवासी संसारपुर चरखी, कोरांव), निरंजन आदिवासी उर्फ छोटू (25) पुत्र राजपति (निवासी ग्राम माडो, कोरांव) और रमेश आदिवासी (26) पुत्र भोलानाथ आदिवासी (निवासी ग्राम खीरी, थाना कौंधियारा) को सीएचसी कोरांव ले जाया गया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार हुआ। इसके बाद तीनों घायलों की हालत को देखते हुए एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी ने बताया कि उक्त हादसे में घायल विजय कुमार सिंह (40) पुत्र रामरूप सिंह (निवासी संसारपुर चरखी, कोरांव) की एसआरएन पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना तीनों घायलों के घरवालों को दे दी गई थी। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।