पूर्वांचल

जनचौपालः नये सत्र से स्मार्ट क्लास में होगी पढ़ाई-लिखाई

जिलाधिकारी ने पल्हैया में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से की मुलाकात, जानी विकास कार्यों की हकीकत, पल्हैया को मॉडल गांव बनाने का वादा

भदोही (अनंत गुप्ता). “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन चौरी क्षेत्र के ग्राम पल्हैया में किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा, महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा गांवों में बसती है। पल्हैया गांव के प्रत्येक नागरिक को सड़क, बिजली, पानी, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया हो, इसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतें भी सुनीं। जिलाधिकारी ने कहा, ग्रामीणों की समस्याओं का एक रजिस्टर बनाया जाए और एक माह के बाद इसी ग्राम में दूसरे जन चौपाल में उन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाए। उन्होंने ग्रामीणों व अधिकारियों को मिल-जुलकर समन्वय से विकास की योजनाओं में सहभागिता करने की अपील की, जिससे पलैया गांव जनपद में मॉडल गांव के रूप में विकसित हो सके।

यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांति के पहले दिन 14 लाख श्रद्धआलुओं ने किया स्नान, सांझ तक लगती रही डुबकी

यह भी पढ़ेंः सामाजिक समरसता, एकता और बंधुत्व का पर्व है मकर संक्रांतिः विनय चौरसिया

यह भी पढ़ेंः तमसा तीरे घोघर बीर बाबा के मेले में उमड़ी भारी, समरसता भोज में टूटा जातिगत बंधन

नवागत मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार ने कहा, शिक्षा ही विकास की मुख्यधारा है, जिससे देश का विकास होगा। उन्होंने खाद्यान्न वितरण का लाभ सभी को देने का निर्देश देते हुए लेखपाल को अंत्योदय लाभार्थियों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने गोवंश, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, दैवीय आपदा समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

सही जवाब मिलने पर थपथपाई बच्चों की पीठः जन चौपाल की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी ने गांव में जल संरक्षण की दिशा में तालाब और युवाओं के खेलने दौड़ने के लिए खेलकूद मैदान को अच्छी तरह से विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बेसिक छात्र- छात्राओं के अभिभावकों को निपुण एप के माध्यम से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता व स्थिति का अवलोकन करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः  मोदी और योगी के नेतृत्व में हो रहा गरीबों का उत्थानः वाचस्पति

यह भी पढ़ेंः  ग्राम पंचायतों में डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त 43 पदों पर करें आवेदन

जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मौर्य ने जन चौपाल में उपस्थित कक्षा 5 के छात्र फैजल, मोहित यादव, दीपिका शर्मा व एक छोटी कक्षा की छात्रा से सवाल पूछा। चारों छात्रों द्वारा सही जवाब देने पर जिलाधिकारी ने बच्चों की पीठ थपथपाई। जिलाधिकारी ने कहा, नये सत्र की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय पल्हैया में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। फर्नीचर की कमी को दूर करने के लिए डीएम ने ब्लाक प्रमुख भदोही प्रशांत सिंह को क्षेत्र पंचायत निधि से फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए कहा।

60 ग्रामीणों को मिला प्लोराइड वाटर फिल्टरः स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी ने बसंतपुर के लाभार्थियों से शौचालय निर्माण सत्यापन किया। लाभार्थी रामापति दुबे ने बताया कि हमारे घर पर सरकार द्वारा शौचालय बनवाया गया हैं। उन्होंने गांव के दोनों सामुदायिक शौचालय को 26 जनवरी तक क्रियाशील करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवासीय योजना, वृद्धावस्था, महिला व दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप रीबोर, भूमिगत नाली, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा की जानकारी ग्रामीणों से ली। अंत में जिलाधिकारी ने 60 ग्रामीणों को फ्लोराइड वाटर फिल्टर प्रदान किया।

ग्रामीण अनिल कुमार द्वारा गले में कैंसर होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई, इसपर डीएम ने सीडीओ को तत्काल यथासंभव मदद का निर्देश दिया। जन चौपाल में उपायुक्त मनरेगा, उप जिलाधिकारी भदोही, क्षेत्राधिकारी भदोही, बीएसए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीएसओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button