राज्य

मकर संक्रांति के पहले दिन 14 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, सांझ ढलने तक लगती रही डुबकी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को भोर से शुरू हुआ स्नान-ध्यान का सिलसिला सांझ ढलने तक चलता रहा। शाम छह बजे तक लगभग 14 लाख, 20 हजार लोगों ने मेला क्षेत्र में बनाए गए 15 घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके दृष्टिगत सभी अधिकारी दिनभर मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और एक-एक बिंदु पर मानीटरिंग करते रहे।

यह भी पढ़ेंः तमसा तीरे घोघर बीर बाबा के मेले में उमड़ी भारी, समरसता भोज में टूटा जातिगत बंधन

यह भी पढ़ेंः  ‘संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी’

यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांतिः संगम तट पर लगने लगी आस्था की डुबकी, उदया तिथि का स्नान कल

श्रद्धालुओं को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई थी। आज का स्नान पर्व सकुशल स्नान निपटने पर जिला व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि मकर संक्रांति की उदया तिथि कल है, इसलिए खिचड़ी का स्नान कल भी जारी रहेगा। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद एवं विवेक चतुर्वेदी ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।

सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरंतर भ्रमणशील रहकर विभिन्न सेक्टरों में लगाए गए मातहत अफसरों का उत्साह बढ़ाया। भ्रमणशील अफसरों में पुलिस अपर महानिदेशक भानु भाष्कर, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश,  पुलिस अपर आयुक्त आकाश कुलहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, राजीव नारायण मिश्र, एसपी मेला आदित्य शुक्ला शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button