बगावत ने बदला समीकरणः सपा-भाजपा को पछाड़ निर्दल प्रत्याशी पार्वती ने मारा मैदान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गया है। चुनाव परिणाम के बाद किसी के चेहरे खिले तो किसी के उदास दिख रहे हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दल प्रत्याशी (Independent-candidate) पार्वती कोटार्य (Parvati Kotarya) ने जीत का सेहरा पहना है। शंकरगढ़ में सपा व भाजपा को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। बारा तहसील परिसर में शनिवार को हुई मतगणना में नगर पंचायत शंकरगढ़ से निर्दल प्रत्याशी पार्वती कोटार्य को विजेता घोषित किया गया है। पार्वती कोटार्य (Parvati) को कुल 2716 मत मिले हैं, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी 2313 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
इसी तरह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कंचन देवी ने 2066 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त किया है। नगर पंचायत शंकरगढ़ (Nagar Panchayat Shankargarh) के त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दल प्रत्याशी (Independent-candidate) पार्वती कोटार्य की 403 मतों के अंतर से जीत हुई है। चौथे स्थान पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिखा समद्दार रहीं। आप प्रत्याशी शिखा को कुल 597 मत मिले हैं। इसी तरह निर्दल प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने वाली कुसुम कली को 204, लीला देवी को 48 वोट मिले।
नोटा और अवैध मतों की संख्या 543
अपनी जीत को लेकर आशान्वित भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी आधे समय तक आगे चल रही थीं, लेकिन दोपहर होते-होते चुनाव उनके हाथ से जाता दिखा। वार्ड तीन, चार, आठ और 12 से भाजपा को काफी कम वोट मिले हैं।
नगर पंचायत शंकरगढ़ में एक और खास बात देखने को मिली। यहां पर नोटा और वैध मतों की संख्या हार जीत के अंतर से कहीं अधिक रही। यहां पर हार-जीत का फैसला महज 403 मतों के अंतर से हुआ, लेकिन शंकरगढ़ में नोटा और अवैध मतों की संख्या को मिला दें तो यह सख्या 543 हो जाती है। हालांकि नोटा पर मुहर लगान वालों की संख्या इकाई में ही रही। कुल 26 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई थी, लेकिन सभी वार्डों में अवैध मतों की सख्या 40-50 के इर्द-गिर्द घूमती रही। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि उक्त मत अवैध नहीं होते तो परिणाम कुछ और हो सकता था।
सभासद पद पर भी निर्दलियों का जलवा
नगर पंचायत शंकरगढ़ में कुल 12 वार्ड हैं। इन सभी वार्डों पर भाजपा ने अपने दमदार प्रत्याशियों को उतारा था, जो क्षेत्र में जाने जाते हैं। शुरुआती समीकरण ठीकठाक ही चल रहा था। पर, आज के परिणाम ने सभी को चौंका दिया। सभासद की दर्जनभर सीटों में दो सीट सपा और तीन सीट भाजपा की झोली में गई है। वार्ड आठ में सपा प्रत्याशी मोहित लाल सिंह (293 मत) और वार्ड 12 से मोहम्मद सफीक उर्फ जानू (218 मत) जीते हैं। इसी तरह भाजपा से तीन वार्ड एक की पूजा साहू (291 मत), वार्ड नौ से सतीश कुमार त्रिपाठी (310) और छह से रामपाल (306) ने जीत हासिल की।
इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में वार्ड दो से आरके पटेल (238 मत), वार्ड तीन से रंजना भारती (372), वाड चार से अतुल प्रकाश (234 मत), पांच से कमलेश (278 मत), सात से प्रकाशचंद्र गुप्ता (219 मत), दस से पुष्पा सिंह (262) और 11 से निहारिका गुप्ता (308 मत) ने जीत हासिल की है।
रिकाउंटिंग में बदल गया वार्ड 11 का परिणाम
बारा तहसील परिसर में हुई मतगणना के दौरान दिनभर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। मतगणना के दौरान वार्ड 11 से सभासद प्रत्याशी वैशाली पत्नी सुजीत केसरवानी को पहले विजयी घोषित कर दिया गया, लेकिन विरोध पर पुनर्गणना करवाई गई, जिसमें निहारिका गुप्ता पत्नी दीपक केसरवानी को विजयी घोषित किया गया।
नगर पंचायत शंकरगढ़ की गणना के लिए बारा तहसील परिसर में कुल तीन टेबल लगाई गई थी। टेबल संख्या एक पर बूथ संख्या एक, चार, सात और 11 के मतों की गिनती की गई। इसी क्रम में टेबल संख्या दो पर बूथ संख्या 2, 5, 8, 9, 12 और टेबल संख्या तीन पर बूथ संख्या तीन, छह और 10 के मत गिने गए। मतगणा के दौरान प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। आरओ-एसडीएम अबदुल्लाह सुदन ने सभी को जीत का प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान एसीपी संतलाल सरोज, तहसीलदार रमेशचंद्र पांडेय, बीडीओ रामविलास राय, एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, एसओ बारा अनिल वर्मा समेत पुलिस फोर्स लगी रही।