राज्य

योगी सरकार ने बदला एक और नामः अब ‘मनगढ़’ को कहिए ‘कृपालु धाम मनगढ़’

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिले के कुंडा तहसील में स्थित ग्राम मनगढ़ (Mangarh) का नाम बदलकर कृपालु धाम मनगढ़ (Kripalu Dham Mangarh) कर दिया गया है। सरकार ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग की तरफ से मनगढ़ ग्राम का नाम बदलने का शासनादेश जारी किया गया है।

उक्त शासनादेश में कहा गया है कि 23 मई, 2023 को प्रतापगढ़ जिले के ग्राम मनगढ़ (तहसील कुंडा) के नाम बदलकर ‘कृपालुधाम मनगढ़’ किए जाने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त निदेशक को उक्त के संबंध में गजट करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के द्वारा गोरखपुर के एक बाजार का नाम बदला गया था। फिलहाल, जनपद में मनगढ़ का नाम बदले जाने से लोग काफी खुश हैं। कृपालु महराज की वजह से प्रतापगढ़ जिले के इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली और आज यह देश के साथ-साथ विदेश में भी लोकप्रिय है।

युवती की गोली मारकर हत्या, बदहवास अवस्था में मिला मृतका का मंगेतर
रानीगंज कैथौला से चुराई गई बाइक जेठवारा में बरामद, दो मामलों में तीन गिरफ्तार
अतीक अहमद के वकील ने मांगी तीन करोड की रंगदारी, एफआईआर दर्ज

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले का मनगढ़ ग्राम अपने भव्य, दिव्य और विशाल श्रीकृष्ण मंदिर के लिए विश्व विख्यात है। इस मंदिर की स्थापना गिरधर गोपाल के अनन्य भक्त कृपालु महराज ने करवाई थी। 108 मीटर ऊंचा यह मंदिर पूरी तरह से हाथों से बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण ग्रेनाइट पत्थरों से किया गया है जो स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। इसी वजह से सालभर यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।

मनगढ़ धाम में श्रीकृष्ण मंदिर की स्थापना केलिए भूमिपूजन वर्ष 1996 में काय गया था। इसके बाद इसे बनकर तैयार होने में नौ वर्ष लग गए। नवंबर 2005 में कृपालु महराज ने ही इस मंदिर का शुभारंभ किया। इस मंदिर के दीवारों पर की गई नक्काशी लोगों को साउथ के मंदिरों की याद दिला देती है। यहां के मुख्य दरवाजे चंदन की लकड़ी से निर्मित किए गए हैं। खूबसूरत चित्रकारी के साथ बाहरी दीवारें गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनाई गई हैं। जबकि मंदिर परिसर में मकराना मार्बल और ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को यहां तिल छिड़कने की भी जगह नहीं मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button