नंबर प्लेट बदलकर कर रहे थे तस्करी, रात में पुलिस का छापा पड़ते ही मची भगदड़
ट्रक में लदे दस मवेशी बरामद, बाग में भी पांच दर्जन मवेशी बांधकर रखे गए थे
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). सांगीपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र की एक बाग में छापा मारकर ट्रक में लगे दस मवेशियों को बरामद किया है। इसके अलावा बाग में 60-70 मवेशी बांधकर रखे गए थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची भगदड़ मच गई। पशु तस्कर भौगोलिक स्थिति और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। हालांकि पुलिस ने एक तस्कर को दौड़ाकर दबोच लिया।
यह भी पढ़ेंः पुलिया के नीछे छिपा रखा था तिरपाल और 14 हजार रुपया
पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर पशुओं की तस्करी कर रहा था। यह गिरोह यहां से पशुओं को ट्रक में लादकर बिहार ले जाने की तैयारी में था। इससे पहले ही सांगीपुर पुलिस का छापा पड़ गया। सांगीपुर थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के आमीशंकर पुल के पास स्थित एक बाग से छापा मारा। वहां पर एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर मवेशी वध के लिए ले जाए जा रहे था। ट्रक से 10 गोवंश बरामद हुए हैं। मौके से हसीब पुत्र मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार किया गया। जबकि उसके 4-5 साथि रात्रि में भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। मौके पर बाग में पेड़ो के नीचे 60-70 गोवंश बंधे हुए पाए गए।
यह भी पढ़ेंः वाहन लूटने वाले गिरोह को मिला ‘डी-18’ नाम
ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इस मामले में सांगीपुर पुलिस ने धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 465, 471 का केस दर्ज किया है। दरोगा रोहित कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। धरा गया अभियुक्त हसीब समीपवर्ती जनपद सुल्तानपुर के ज्ञानीपुर, थाना कोतवाली देहात का रहने वाला है।