ओवरटेक करने के फेर में ट्रक चालक ने हाथी को मारी टक्कर, महावत भी घायल
आजमगढ़ (the live ink desk). जिले गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक हाथी (elephant) घायल हो गया। ट्रक की जोरदार टक्कर लगने के बाद हाथी सड़क पर ही गिर पड़ा और कराहने लगा। हादसे में महावत समेत दो लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि हाथी की मदद और इलाज के लिए वन विभाग से मदद मांगी गई है। हादसे के बाद लगभग घंटेभर हाथी घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।
थानाध्यक्ष गंभीरपुर मुरारी मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और महावत समेत एक अन्य को अस्पताल पहुंचाया और इसके बाद वन विभाग को सूचित करते हुए हाथी का भी इलाज करवाया गया। हाथी की हालत अब ठीक है। हाथी को उसके ठिकाने तक भेज दिया गया है। यह हादसा ओवरटेक (Truck driver hit elephant) करने के दौरान हुआ।
नये पुल पर चालू लेन में बनाएं डिवाइडर, जाम लगने पर एसपी ट्रैफिक होंगे जिम्मेदार |
अवैध निर्माण पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, तालाब पर बने थे मकान |
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी नरसिंह यादव के यहां वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। महावत हाथी को लेकर उसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। वैवाहिक समारोह से खाली होने के बाद आज सुबह महावत हाथी को लेकर अपने गंत्व्य की तरफ लौट रहा था। गंभीरपुर बाजार में बाबा की कुटी के नजदीक ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से हाथी मौकेपर ही गिर पड़ा। हालांकि, इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। हादसे में महावत सरदार और साथ रहे नासिर को चोटें आई हैं। दोनों को गंभीरपुर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक चाक पर कलाकारी दिखाएंगे कुम्हार, आय में होगा इजाफा |
परेड ग्राउंड में ग्राम विकास विभाग की कार्य़शाला आठ को, जिलाधिकारी ने की समीक्षा |