भारतीय जनता पार्टी का मतलब ‘सबका साथ और सबका विकास’: दीनानाथ भाष्कर
टिफिन बैठक में औराई विधायक ने गिनाईं केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां
भदोही (विष्णु दुबे). भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के द्वारा चलाई जा रही टिफिन बैठक के क्रम में रविवार को विधानसभा औराई में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय त्रिलोकपुर में विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की।
टिफिन बैठक के दौरान स्थानीय पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब भाजपा विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विधायक ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सपने को साकार करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने हर क्षेत्र का और हर वर्ग का विकास किया।
समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी विकास योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया। बीते नौ सालों के दौरान देश व प्रदेश के सभी क्षेत्रों का व्यापक विकास हुआ। कहा कि पात्रता की श्रेणी में आने वाले सभी वर्गों को आवास, गैस सिलेंडर, राशनकार्ड, बिजली, पानी, चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया।
‘2024 के चुनाव में मुकाबले के लिए तैयार हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता’ |
NH से 1.3 क्विंटल गांजा संग आठ तस्कर गिरफ्तार, स्वाट और ऊंज पुलिस ने दबोचा |
कनेहरी में मॉडल पावर हाउस, उदयकरनपुर में गोशाला, नदियों पर पुलिया निर्माण, पशु चिकित्सा उपकेंद्र, ट्रामा सेंटर पर आक्सीजन प्लांट का निर्माण, शौचालय, पावर हाउस व ट्रांसफार्मर की क्षमता का वृद्धि की गई। इसके अलावा कोविड काल में देश के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई गई।
भारत सरकार द्वारा दो सौ देशों में कोविड वैक्सीन भेजकर लोगों की जान बचाई गई, जिससे अन्य देशों के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपर बास की उपाधि से नवाजा गया। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा, यूपी सरकार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। विकास की कुछ परियोजनाएं अभी कुछ दिनों पूर्व स्वीकृत हुई हैं, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर आशीष सिंह बघेल, विनय श्रीवास्तव, विधायक विपुल दुबे, राजेंद्र दुबे, आशीष दुबे, चुन्नू दुबे, धनंजय दुबे, आलोक मिश्र, कुलदीप दुबे, राजेश सरोज आदि उपस्थित रहे।
आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पांच जून को हुई थी शादी |
गर्मी निचोड़ रही शरीर की एनर्जी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान |