अवध

योग दिवस पर योगमय दिखा बेल्हाः पुलिस लाइन परिसर में जनप्रतिनिधियों ने किया अभ्यास

#हिंदी न्यूज

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार, ब्लाक कार्यालय, नगर निकाय, ग्राम पंचायत समेत समस्त विद्यालयों में हुआ योग

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में उत्साह के साथ आयोजित किया गया। शहर से लेकर गांव-गांव लोगों में योग के प्रति उत्साह देखने को मिला। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित योगाभ्यास में विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, नपा अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह, डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, एसपी सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, सीडीओ ईशा प्रिया, एडीएम (वित्त) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश गुप्ता समेत तमाम प्रशासनिक अफसरों, आम नागरिकों, एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

‘करें योग, रहें निरोग’ की भावना के साथ मंच पर मौजूद योग प्रशिक्षकों के द्वारा कराई गई सभी क्रियाओं का लोगों ने अभ्यास किया। पतंजलि द्वारा शक्ति योग, कठिन योग, जुंबा नृत्य के साथ योग व तत्पश्चात् योग प्रोटोकाल कराया गया। पुलिस लाइन में लगभग साढ़े तीन हजार लोगों ने योग रूपी विरासत को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

हर घर आंगन योगः इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास
 International Yoga Day: परेड मैदान में 8000 लोगों ने किया योगाभ्यास

योग प्रशिक्षक आकांक्षा सिंह द्वारा योगासन की विभिन्न आसनों यथा वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायाम, शलभ आसन, मकराआसन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, शीतली प्राणायाम, उष्ट्रासन, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन इत्यादि का अभ्यास कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएम और एसपी के परिवार, क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डा. सरोज शंकर राम, पतंजलि परिवार से प्रदेश प्रभारी दुर्गेश योगी, गोविंद खण्डेलवाल, अनामिका उपाध्याय, अनुपमा पांडेय, दीपक सिंह, भूपेंद्र सिंह, व्यापार मंडल से राजेंद्र केसरवानी, संजय सोनी, धीरज उपाध्याय, ब्रम्ह कुमारी से बीके संजीवनी, आर्ट ऑफ लिविंग से आदित्य सिंह, गायत्री परिवार, गौरवशाली सैनिक संगठन के ओमप्रकाश शर्मा, पीके पांडेय, सुनील शर्मा, एनसीसी के सूबेदार इम्तियाज अपने कैडेट्स के साथ उपस्थित रहे। संचालन आयुष विभाग से डा. रंगनाथ शुक्ल और लक्ष्मी मिश्रा ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

बोलेरो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, खुरचकर मिटाया गया इंजन व चेचिस नंबर
रामप्रताप उर्फ चुन्नू हत्याकांडः बंदूक से मारी गई गोली, 12 बोर की बंदूक और पिस्टल बरामद

इसके अतिरिक्त योग दिवस पर जिला कारागार में एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों, जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। योग गुरू प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को विभिन्न प्रकार का प्राणायाम व योग कराया। इस दौरान सचिव ने कहा कि आज पूरे दुनिया में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्वितीय, जेल अधीक्षक रमाकांत दोहरे, जेलर राजेश पांडेय, उपजेलर आफताब अंसारी व सुनील द्विवेदी, पीएलवी अमन त्रिपाठी आदि योग शिविर में शामिल रहे। इसी प्रकार सभी नगर निकायों, समस्त बीज गोदामों, विकास खंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय/स्कूल स्तर पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button