गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, ACP मेजा ने की बैठक
प्रयागराज (राहुल सिंह). चोरी-छिनैती, लूटपाट जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से अब गांवों में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की तैयारी है। अभी तक यह अभियान शहरों, कस्बों और प्रमुख बाजारों तक सीमित था। अब पुलिस-प्रशासन द्वारा ग्रामप्रधानों के सहयोग से गांवों में भी सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल, शराब की दुकान, ग्राम सचिवालय के अलावा प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी फुटेज से अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
इसी के निमित्त गुरुवार को एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने कोरांव थाना परिसर में बैठक की। बैठक में विकास खंड कोरांव के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान और प्रतिनिधि शामिल हुए। एसीपी मेजा ने सभी प्रधानों से सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सलाह दी और इसके फायदे भी गिनाए।
मां और बहन के हत्यारे को एसिड देने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार |
मुश्किल होगा तीसरी आंख से बच पाना, ICCC से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे |
एसीपी ने कहाकि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लग जाने से चोरी-छिनैती जैसी घटनाओं में साक्ष्य संकलन में सहूलियत होगी। इसके अलावा इससे निगरानी भी की जा सकेगी। इस दौरान एसीपी ने प्रधानों सेभी उनका सुझाव लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने गांवों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल किए जाने के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
संगमनगरी में गरजेंगे राफेल और सुखोई, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम |
Mahakumbh 2025: मिर्ज़ापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट के लिए विशेष ट्रेन की तैयारी |