अवध
चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार, तमंचा और बम भी बरामद
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल (UP70-DW-9147) के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है। दोनों के कब्जे 315 बोर का तमंचा और दो देशी बम बरामद हुआ है। दोनों का चालान भेज दिया गया है।
कोरांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई मनोज सिंह ने अपनी टीम के साथ गुड्डू उर्फ सोनू बिंद पुत्र दशरथ बिंद (निवासी दादर कला, विजयपुर, विंध्याचल, मिर्जापुर) और आशीष कुमार बिंद पुत्र रामप्रसाद बिंद (निवासी ग्राम बइरहवा, पिपरा, मांडा) को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (UP70-DW-9147), देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस और आधा दर्जन देशी बम बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसआई अनुज राय, राजकुमार राय, विकास यादव, राहुल, कपिलदेव भी शामिल रहे।