Meri Maati Mera Desh: मिट्टी और अक्षत एकत्र करने को कोनिया में घर-घर पहुंची टोली
भदोही (जितेंद्र पांडेय). मेरी माटी-मेरा देश (Meri Maati Mera Desh) अभियान के तहत बुधवार को जनपद के कोनिया क्षेत्र में अक्षत और मिट्टी संकलन का अभियान चलाया गया। यह अभियान आठ सितंबर से 13 सितंबर तक चलाया गया। अभियान के तहत बुधवार को कोनिया के तुलसीकला, महरछ, धनतुलसी, कलिक मवैया, बसगोती मवैया, भभौरी, भदरांव, थान सिंह मवैया, हरिरामपुर, भुर्रा छेछुआ सहित कोनिया के तमाम गांवों से अक्षत के रूप में चावल और मिट्टी संग्रह किया गया।
इस अभियान के दौरान देश के अमर शहीदों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शहीदों की स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं स्थापित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मिट्टी संकलन के दौरान पौधरोपण और पंच प्रण प्रतीज्ञा भी दिलाई जा रही है।
| ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत |
| माफिया विजय मिश्र पर एक और चोट, शागिर्द का दोमंजिला आलीशान भवन कुर्क |

आज चलाए गए अभियान में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ लवकुश स्वर्णकार, ह्रदय दुबे, निशांत सिंह बसगोती, बबलेश पांडेय, विकास सिंह, अवधेश मिश्र, छोटेलाल पांडेय, राकेश पाल, पवन मिश्र, बलिराज सिंह, विधायक पांडेय, साजन, ओम, मुनकू, जटाशंकर, आशीष, देवी पांडेय, ताड़केश्वर, डेविड सिंह, नीरज, वंशराज सिंह, शिवम तिवारी, अनुराग पांडेय, रिंकू दुबे, मुन्ना तिवारी ने घर-घर दस्तक दी और मिट्टी के कलश में मिट्टी एकत्र की।
मेरी माटी-मेरा अभियान (Meri Maati Mera Desh) के तहत ग्रामीणों भी गजब का उत्साह देखने को मिला। लोगों ने मिट्टी संकलन को पहुंची टीम का स्वागत किया और अक्षत और मिट्टी देकर विदा किया।
| सांसद रीता जोशी ने घर-घर दी दस्तक, अक्षत संग मांगी आंगन की मिट्टी |
| फिल्मी स्टाइल में गार्ड की हत्या कर 39 लाख लूटा, चंद सेकेंड में बाक्स लेकर भाग निकले बदमाश |

