ताज़ा खबर

खत्म हुआ हमारे रामलला का वनवास, यह उत्सव मनाने का समयः डा. वाचस्पति

2047 तक विकसित देशों की सूची में होगा हमारा भारतः डा. वाचस्पति

प्रयागराज. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने पहुंचे बारा विधायक डा. वाचस्पति ने 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य उत्सव मनाने की अपील की है। कहा, विश्व का कल्याण करने वाले, रामराज्य की स्थापना करने वाले हमारे आराध्य श्रीराम का 500 वर्षों का वनवास खत्म हो रहा है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर क्षेत्र के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक परिवारों से पांच दीपक जलाने की अपील की।

नगर पंचायत शंकरगढ़ में राजभवन के नजदीक हुए कार्यक्रम में डा. वाचस्पति ने 22 जनवरी को एक उत्सव की तरह मनाने की अपील की। कहा कि यदि आप सभी का सहयोग रहा तो 2047 तक भारत पूर्ण विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सभी को अपने कर्तव्य की शपथ दिलाई।

Hit & Run Law: प्रयागराज में IOC बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर्स भी हड़ताल पर
विकसित भारत संकल्प यात्राः बारा विधायक डा. वाचस्पति ने दिलाई शपथ

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती देवी, एसीपी बारा संतलाल सरोज, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार, डा. विनोद कुमार त्रिपाठी, रामखेलावन गुप्ता, दिनेश तिवारी, अनुपमा वैश्य, रोहित केसरवानी, मूलचंद्र गुप्ता, अनूप केसरवानी, श्यामू निषाद, सुरेश केसरवानी, रोहित गुप्ता, रतन केसरवानी, नरेंद्र गुप्ता, लिपिक प्रदीप कुमार, उमा वर्मा, नेहा सिंह, ज्योति कनौजिया मौजूद रहीं।

600 कार्य़कर्ताओं को शाल देकर किया सम्मानित

प्रयागराज. बारा विधायक डा. वचस्पति ने नये वर्ष के मौके पर कार्यकर्ताओं का शाल भेंटकर सम्मानित किया। एमवी ग्रुप विधानसभा बारा के बैनर तले आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में 600 कार्यकर्ताओं को शाल देकर उनके कार्यों कीतारीफ की गई।

साधूराम कांप्लेक्स के पीछे गौहनिया मैदान पर सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने कार्यकर्ताओं की तारीफ की। कहा, किसी भी पार्टी को उत्थान में कार्यकर्ता का अहम रोल होता है और भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे ऊपर है। इस दौरान विधायक डा. वाचस्पति, एमवी ग्रुप के अध्यक्ष राधिका पटेल, आयोजक उमाशंकर बिंद ने क्षेत्रीय कार्य़कर्ताओं को शाल भेंट किया। इस मौके पर भाजपा, अपना दल के दर्जनों पदाधिकारी, कार्य़कर्ता समेत फूलचंद्र पटेल, श्यामू निषाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button