
The live ink desk. लोकसभा चुनाव का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सात दिन जमानत बढ़ाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को स्वास्थ्य से संबंधित कुछ जांच करवानी, सीटी स्कैन करवाने हैं, लिहाजा अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ा दी जाए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मिली अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेल दी थी। जमानत देते समय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि एक जून को अंतिम चरण का मतदान होने के बाद दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दें।
अदालत ने अपने आदेश में जमानत देते समय यह भई कहा था कि केजरीवाल पर अभी मामला चल रहा है। उन पर जो आरोप है, वह साबित नहीं हुआ है। इस दौरान केजरीवाल को निर्देश दिया गया था कि वह किसी गवाह सेबात नहीं करेंगे। पद से संबंधित कोई कार्य नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) vs 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने से पहले ED की तरफ से सीएम को दस बार नोटिस दी गई, पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन केजरीवाल के हाजिर नहीं होने पर उन्हे गिरफ्तार किया गया था।
One Comment