ताज़ा खबर

Ayodhya-Prayagraj Highway: आटो और चाय की दुकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, तीन की मौत

सुल्तानपुर (the live ink desk). बुधवार को सुबह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा कूड़ेभार बाजार में उस समय हुआ, जब लोग बिस्तर छोड़कर दिनचर्या शुरू कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। सुबह-सुबह हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक प्रयागराज की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही ट्रक कूड़ेभार बाजार में पहुंचा, अचानक अनियंत्रित हो गया और जब तक ट्रक चालक स्टेयरिंग पर कंट्रोल कर पाता, बेकाबू ट्रक सवारी लेकर जा रहे आटो और हाईवे किनारे स्थित एक चाय-पान की दुकान पर पलट गया।

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में ट्रक-कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

हादसे के बाद जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग सन्न रह गए। दुर्घटनास्थल पर मची चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोग व राहगीर राहत बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस  भी मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।  बताया जाता है कि इस हादसे में तीन लोग काल-कवलित हो गए हैं, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

इस हादसे में प्राण गंवाने वालों की पहचान सेउर चमुरखा के रहने वाले राजनाथ तिवारी, कूड़ेभार निवासी राजेश कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद काफी देर तक उक्त मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। जबकि मृतकों के परिजनों को सूचना भेजवाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः पत्नी छत पर गई तो शहतूत के पेड़ से लटकता दिखा पति का शव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button