PDA ने अभियान चलाकर नौ अवैध निर्माण पर लगाया ताला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अवैध निर्माण, अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 29 सितंबर को छोटा बघाड़ा क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान नौ अवैध निर्माण को सील किया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी अजय कुमार की अगुवाई में की गई।
जोनल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान अभियान के दौरान दिनेश जायसवाल पुत्र रामबरन जायसवाल (छोटा बघाड़ा, बक्सी बांध), रामदुलारी यादव पत्नी वीरेंद्र यादव (छोटा बघाड़ा, बक्सी बांध), कृष्णकांत यादव पुत्र रमाशंकर याव (छोटा बघाड़ा, बक्सी बांध), बच्चा लाल यादव (साईं मंदिर, छोटा बघाड़ा), अनिल यादव (छोटा बघाड़ा, बक्सी बांध), राम नारायण कनौजिया (सांई मंदिर, छोटा बघाड़ा), प्रीती पत्नी मुकेश (छोटा बघाड़ा) और बालकृष्ण (छोटा बघाड़ा) द्वारा किए जा रहे और किए गए अतिक्रमण को सील कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः स्मार्ट युवा फिल्म फेस्टिवलः दिखाई गईं मलिन बस्तियों में फिल्माई गईं फिल्में