ताज़ा खबर

अब Z+ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे Mukesh Ambani, Home Ministry का आदेश जारी

नई दिल्ली (the live ink desk). केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (industrialist mukesh ambani) की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस (Jade Plus) कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी के पास साल 2013 से जेड श्रेणी की सुरक्षा थी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) से प्राप्त इनपुट के बाद मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मुकेश अंबानी की सुरक्षा अब 40 से 50 कमांडो अलग-अलग शिफ्ट में करेंगे। अपनी सुरक्षा पर आने वाला खर्च मुकेश अंबानी खुद ही उठाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Adipurush poster released in five languages: धनुष पकड़े श्रीराम के अवतार में दिख रहे हैं प्रभास

बीते साल अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रहा था। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास वाई श्रेणी की सुरक्षा मौजूद है। फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर कि बाहर पार्क में खड़ी एक कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने इस मामले की जांच की, जिसमें मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ेंः Kerala High Court: उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए 5.2 करोड़ जमा करे PFI

गौतम अडानी को भी जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा कवरः जेड प्लस सिक्योरिटी भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवर है। अगस्त में मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2020 में केंद्र सरकार मुकेश अंबानी और उनके परिवार का सुरक्षा सुरक्षा कवर जारी रखने की स्वीकृति दी थी। बीते महीने अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button