ऐतिहासिक मेले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने किया सम्मानित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विजयदशमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विजयदशमी के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छाया मेडिकल स्टोर शंकरगढ़ की तरफ से राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हाथों से सम्मानित कर मेले की शोभा में चार चांद लगाया।
यह भी पढ़ेंः रंगबिरंगी, खूबसूरत यादों के साथ विदा हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला
सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह केचीफ गेस्ट शंकरगढ़ (कसौटा) स्टेट के राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए इतने बड़े आयोजन के सकुशल संपन्न करवाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रयासों को सराहा। इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, एसओ मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह, डाक्टर शैलेंद्र सिंह, मूलचंद्र गुप्ता, गोपालदास गुप्ता, चतुर्भुजदास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, पंडित विकास द्विवेदी, शिक्षक ब्रजेश सिंह, विजय सिंह आदि को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः खेल में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा भारतः योगी आदित्यनाथ
इस आयोजन को सकुशल संपन्न करवाने में रोहित केसरवानी और अजय केसरवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में सूर्यनिधान पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह, नरेंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र वर्मा, सुरेश केसरवानी, विनोद, मुखिया केसरवानी, सुजीत केसरवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे और सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया।