भारत

जोखिमों के मद्देनजर रेपो दर 6.5 पर ही बरकरारः शक्तिकांत दास

The live ink desk. आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने आज रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को न बदलते हुए 6.5 फीसद पर बरकरार रखा है। आरबीआई (RBI) के गर्वनर ने कहा कि जोखिमों को ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट पेमेंट योजना के तहत गोल्ड लोन की रकम को दो गुना कर चार लाख रुपये कर दिया है। 

शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि व्यापक आर्थिक स्थिरता और समावेशी विकास हमारे देश की प्रगति का मूल सिद्धांत है। हाल के वर्षों में मुश्किम समय में हमने मिक्स पालिसी अपनाई है, उससे आर्थिक और वित्तीय स्थिरता में इजाफा हुआ है। फिलहाल, लगातार चौथी बार रेपो रेट न बदलते हुए आरबीआई ने इसे 6.5 फीसद ही बरकरार रखा है। आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक चार अक्टूबर को खत्म हुई थी, जो आज (शुक्रवार) खत्म हो गई।

 आग की लपटों में घिरी सात मंजिला इमारत, सात लोगों की मौत
 आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का समयः अमित शाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button