अपराध समाचार

भेड़ चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 97 भेड़ें बरामद, तीन घटनाओं का खुलासा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भेड़ चोरी के एक मामले की तफ्तीश कर रही गोपीगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक बड़े गैंग (Interstate gang) का खुलासा किया है। यह गैंग सड़क किनारे रखी जाने वाली भेड़ों की चोरी करता था। पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय भेड़ चोरों (sheep thieves) को गिरफ्तार करते हुए कुल तीन मामलों का खुलासा किया है और 97 भेड़ों की बरामदगी (97 sheep recovered) भी की है।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि थाना गोपीगंज पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि रात्रि के समय, नहर के किनारे (ग्राम गांधी) से उसकी कुछ भेड़ें चोरी हो गई हैं। पुलिस ने धारा-379 का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में 20 नवंबर की रात औराई थाना क्षेत्र के ग्राम कोठारा हाईवे के किनारे से भेड़ों की चोरी का मामला सामने आया। इस मामले में भी पुलिस ने धारा 379 का मामला दर्ज किया। इन दो मामलों की पुलिस पड़ताल करही रही थी कि इसी बीच 26 नवंबर को तीसरा मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में सामने आ गया। यहां पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक भेड़ चोरों के गिरोह ने कंसापुर से कई भेड़ों को पार कर दिया था।

Also Read: Web series Tandav: अमेजॉन प्राइम वीडियो की हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत

Also Read: महान समाज सुधारक थे महाकवि सुब्रमण्यम स्वामीः भारती भाषा दिवस के रूप में मना जन्मदिन

नियमित अंतराल पर भेड़ चोरी के तीन मामले एक साथ सामने आने पर एसपी डा. अनिल कुमार ने संबंधित पुलिस टीमों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया। एसपी ने बताया कि गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कठौता मोड़ बीती रात भेड़ चोरी करने वाले गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

मध्य प्रदेश के निवासी हैं दो अभियुक्त: धरे गए गिरोह में सरगना भी शामिल है। एसपी ने बताया कि खुर्शीद अंसारी पुत्र अब्दुल रशीद अंसारी (निवासी जवा, थाना जवा, जिला रींवा, मध्य प्रदेश), मोहम्मद सोहराब पुत्र स्व. हबीबुल्लाह (निवासी गौसपुर, गोपीगंज), निगम अली उर्फ काऊ पुत्र सज्जन खॉ (निवासी कंधरा, बरगढ़, चित्रकूट, हाल पता गड़रगवा, जनेह, रींवा, मध्य प्रदेश), शमीम कुरेशी उर्फ सोनू पुत्र स्व. अब्दुल सलीम (निवासी ग्राम घुरमी, थाना बारा, जनपद प्रयागराज) और जिन्नत खॉ पुत्र कल्लू खॉ (निवासी ग्राम हरदीकला, थाना बरगढ़, जनपद चित्रकूट) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक मालवाहक, तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ है। इनकी निशानदेही पर 97 भेड़ बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त मामलों में दर्ज मुकदमों में धारा 411 का इजाफा किया गया है। इसके अलावा धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Also Read: Air India Express के विमान में मिला सांप, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

Also Read: एंडीज की पहाड़ियों पर सक्रिय हुआ ज्वालामुखी, धुएं के गुबार से भरा आसमान

चित्रकूट में बनाया था भेड़ों का ठिकाना: पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उक्त स्थल की बराबर रेकी कर लेते हैं और सही मौके की तलाश में रहते हैं, जैसे ही मौका हाथ आता है, चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। गांधी, कोठरा और कंसापुर में भेड़ चोरी की घटना भी स्वीकार की है। भेड़ चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य वाहन में भेड़ों को लादकर चित्रकूट पहुंचा देते थे, फिर वहां से भेड़ों का सौदा करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार पूरी टीम के साथ शामिल रहे। एसपी ने पूरी टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button