अपराध समाचार

सीआरओ ने तीन गुंडों को छह माह के लिए किया तड़ीपार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शांति व्यवस्था भंग करने, अकारण आम जनता के साथ मारपीट करने और शिकायत करने पर डराने-धमकाने के तीन अभियुक्तों को तड़ीपार किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है।

सीआरओ ने थाना कुंडा ग्राम पीरानगर के अंकित चौरसिया सुत जगत चौरसिया, थाना आसपुर देवसरा ग्राम धनसार निवासी इरफान खान पुत्र अजीज खान और थाना उदयपुर के ग्राम कुरैशी का पुरवा, राहाटीकर के रहने वाले बॉबी उर्फ शाकिर सुत इसराइल को जनपद की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है।

बाग में सोई महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर मिला रक्तरंजित शव
खुशियों पर पसरा मातमः फुफेरी बहन समेत नीट क्वालीफाइड छात्र की मौत

रोजगार मेले का आयोजन 19 जून को

प्रतापगढ़. युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवा योजन दफ्तर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में 19 जून, 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी शिवांगी लाजिस्टिक द्वारा लाजिस्टिक एक्जीक्यूटिव के पद पर और सताक्षी ग्रामोद्योग द्वारा एक्जीक्यूटिव के पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी मेले में अपने साथ पंजीयन आईडी एवं पासवर्ड मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शामिल हो सकते हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, रात में हुई दो घटनाओं का खुलासा
अतिक्रमण मुक्त हुए खेल मैदान पर बनेगा रनिंग ट्रैक, जिम और कबड्डी कोर्ट का भी होगा निर्माण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button