लेखपाल भर्ती परीक्षाः सीसीटीवी फुटेज से खुली कालेज प्रबंधन की पोल
चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. रविवार को प्रदेश के बारह जनपदों के 501 केंदों पर हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्रों के जिम्मेदारों की भी मिलीभगत सामने आई है। नकल करवाने के मामले में जब चेतना गर्ल्स इंटर कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो कालेज प्रबंधन और अन्य जिम्मेदारों की मिलीभगत सामने आई। इस मामले में करेली पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्या समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर थाने पहुंच गई महिला
सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह साफ हुआ कि लेखपाल परीक्षा के लिए चेतना गर्ल्स इंटर कालेज का पूरा प्रबंधन शामिल था। सोमवार को करेली पुलिस ने चारोंकी गिरफ्तारी की। प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने बताया कि छानबीन में पता चला कि कॉलेज के कक्ष संख्या-12 में परीक्षार्थी रितु सिंह को पर्ची के माध्यम से नकल कराई जा रही थी। इस मामले में कालेज प्रबंधक मो. शाबान, व्यवस्थापक गिरिराज किशोर, प्रधानाचार्य शबनम परवीन और कक्ष निरीक्षक हुमा बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नकल करवाने के प्रकरण में जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि रितु सिंह को नकल करवाई जा रही थी। इस मामले में आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बुंदेलखंड मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत