संसार

सऊदी अरब में मूसलाधार बरसात से बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-कालेज बंद

नई दिल्ली (the live ink desk). खाड़ी देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रविवार को हुई भारी बारिश (torrential rains) के कारण वहां के प्रशासन ने सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद (schools and colleges closed) करने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में सऊदी अरब में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न (Flood-like situation) हो सकती है, फिलहाल सऊदी अरब में मौजूदा समय में ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। बारिश और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

इस बारे में सऊदी अरब के मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार शाम से शुरू होकर बृहस्पतिवार तक मक्का क्षेत्र में मध्यम स्तर से लेकर भारी स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मक्का के कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें जद्दा, रवीध, तैफ, जामुम अल कामिल, खुलैस, अधम, मायसन, अलकुनफुदाह अल लैथ जैसे क्षेत्रों के लिए एलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः एंडीज की पहाड़ियों पर सक्रिय हुआ ज्वालामुखी, राख और धुएं के गुबार से भरा आसमान

यह भी पढ़ेंः बेरहम दबंग ने मासूम को सड़क पर पटककर मार डाला

यह भी पढ़ेंः Municipal elections: टेंट-दरी, होटल, चाय-काफी की दरें निर्धारित, चाय छह रुपये की

मालूम हो कि जद्दा में शिक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि सोमवार (आज) को जद्दा खुलैस रबिग में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा, हमने यह फैसला मौसम विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के सभी मानक को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने कहा, सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी।

इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज में काम करने वाले कर्मचारी भी ऑनलाइन काम करेंगे। इनमें पुरुष और महिला कर्मचारी दोनों ही शामिल हैं। इस समय सोशल मीडिया में सऊदी अरब में भारी बारिश और जगह-जगह जलजमाव के वीडियो और तस्वीर खूब शेयर किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सऊदी अरब के जद्दा का है, जहां पर भारी जलजमाव नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में पूरे साल में मात्र एक बार जनवरी महीने में एक बार या दो बार बारिश होती है, उसके बाद पूरे साल बारिश नहीं होती है, लेकिन इस बार यह बारिश दिसंबर मध्य में ही शुरू हो गई है। सऊदी अरब का ज्यादातर इलाका पहाड़ों और रेगिस्तान से पटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button