Israel के ऊपर हमास के हमले से हम बेहद दुखीः किग चार्ल्स
The live ink desk. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) ने हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की निंदा की है। इस बारे में किंग चार्ल्स के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किंग चार्ल्स (King Charles) इजरायल के ऊपर हुए हमले से बेहद दुखी हैं।
किंग चार्ल्स (King Charles) के हवाले से कहा गया कि वह इस बर्बरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि किंग चार्ल्स ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। इसके पूर्व ब्रिटेन (UK) के आधिकारिक बयान में कहा गया था कि हमास आतंकवादियों के द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से हम स्तब्ध हैं।
इजरायल (Israel) को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। हम इजरायली सेना के साथ संपर्क में हैं। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas War) में अब तक इजरायली सेना के अनुसार 1200 लोगों की मौत मौत और 27 सबसे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या 1100 हो गई है और 4500 से ज्यादा घायल हैं।