बेसिक विद्यालयों में नये शैक्षिक सत्र का आगाज, बांटी गई कापी-पेन, नियमित स्कूल आने की अपील
प्रयागराज (राहुल सिंह). शैक्षिक सत्र 2024-25 का एक जुलाई से आगाज हो गया। शासन की मंशा के अनुरूप बेसिक विद्यालयों में सत्र के पहले दिन बच्चों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। रोली-चंदन के साथ माला पहनाकर स्कूल में प्रवेश कराया गया। मिठाई बांटी गई।
विकास खंड कोरांव में भी सभी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र का आगाज इसी तरीके सेकिया गया। प्राथमिक विद्यालय कोसफरा खुर्द में प्रथम दिन चीफ गेस्ट के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान खानभी मौजूद रहे। बीईओ ने सुबह के समय स्कूल आने वाले सभी बच्चों का स्वागत किया।
एआरपी अवधेश मिश्र के साथ बीईओ ने बच्चों को टीका लगाया और माला पहनाई। स्कूल में प्रवेश के उपरांत प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया। बच्चों को फल और मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह ने अतिथि के साथ पौधरोपण किया और बच्चों को भी घर पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के पहले दिन बच्चों को कापी-पेन का वितरण किया गया।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय उल्दा में शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन स्कूल आने वाले बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। यहां पर अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों का स्वागत करते हुए मन लगाकर पढ़ाई की सीख दी।
प्रार्थना सभा के उपरांत बच्चों को साफ-सफाई और पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गई। यहां भी बच्चों को मिठाई के साथ उपहारवितरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम बहादुर सिंह, सहायक अध्यापक गणेश शंकर तिवारी, अमरपाल सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना सिंह मौजूद रहीं।