भदोही (राजकुमार सरोज). बोर्ड की परीक्षा में जिले की मेरिट में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली नैंसी मौर्या को टैलेंट कोचिंग में सम्मानित किया गया। विकास खंड सुरियावां के ग्रामसभा बहरइची की रहने वाली नैंसी मौर्या ने जिले में टॉप टेन में स्थान बनाया है।
बीते दिनों प्रदेश सरकार की तरफ से नैंसी को जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया गया था। सोमवार को सुरियावां स्थित टैलेंट कोचिंग में भी छात्र-छात्राओं व प्रबंधक प्रमेंद्र कुमार सरोज व प्रिंसिपल आशीष सरोज ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर प्रतिभाशाली नैंसी मौर्या को सम्मानित करते हुए और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
प्रबंधक प्रमेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि नैंसी मौर्या पिछले दो वर्षों से टैलेंट कोचिंग में पढ़ाई कर रही थीं। शिक्षकों के प्रयास व खुद की मेहनत से नैंसी मौर्या यह साबित किया कि ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
शिक्षकों ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत
भदोही. गर्मी की छुट्टी के बाद परिषदीय विद्यालय एक जुलाई से खुल गए हैं। शैक्षिक सत्र के पहले दिन सोमवार को बच्चों का रोली के टीके से स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर परिसर बच्चों की चहल-पहल से गुलजार रहा।
सोमवार को सुबह विद्यालय खुलने पर ग्राम प्रधान मोहनलाल गुप्ता एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और इसके बाद समर कैंप का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रार्थना की गई। इसके बाद पठन-पाठन आरंभ हुआ।
विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान मोहन लाल गुप्ता व लेखपाल अमन मौर्य के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, विमला देवी, सीमा मिश्रा, चंदन मौर्य, शशिकला, गुड्डी देवी, राजकुमार उपस्थित रहे।
One Comment