पश्चिमांचल

कोहरे की चादर में लिपटी रही सुबह, कई जनपदों में पारा दहाई से नीचे

लखनऊ/प्रतापगढ़/भदोही (the live ink desk). साल 2022 की कोहरे वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान था कि कड़ाके वाली सर्दी 20 दिसंबर के बाद दस्तक देगी, जो सही साबित हो रहा है। सोमवार से ही प्रदेश के मौसम का हाल बिगड़ने लगा है। सोमवार को सुबह सूबे के मध्य भाग से पूरे पश्चिमी क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। सूर्यदेव के दर्शन देर से हुए। इसका असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला। मंगलवार की सुबह भी सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल, दफ्तर जाने वालों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सड़कों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।

आसमान में घना कोहरा छाया रहा तो दूसरी तरफ प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे भी कोहरे की गिरफ्त में रहे, जिससे दुर्घटनाएं भी खूब हुईं। कई दर्जनभर से अधिक रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से विलंबित चल रही हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी सोमवार को हवाई मार्ग से प्रयागराज जाना था, लेकिन मौसम साफ न होने के कारण उन्हे भी सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी लगातार बढ़ेगी और तापमान नीचे जाएगा।

यह भी पढ़ेंः  इविवि के सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली, छात्रों का हंगामा, मोटरसाइकिल फूंकी

यह भी पढ़ेंः इलाहाबादी ठंड के लिए थोड़ा और करिए इंतजार, रबी की फसलों के लिए अमृतकाल

यह भी पढ़ेंः  बेटियों की ऊंची उड़ानः प्रतिज्ञा मिश्रा को चार और अंजली को तीन स्वर्ण पदक

सोमवार तक उत्तर प्रदेश में कोहरा का दायरा रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि जनपदों तक सिमटा रहा, लेकिन मंगलवार की सुबह भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत कई जनपदों में फैल गया। प्रतापगढ़ के साथ-साथ भदोही में सुबह आठ बजे तक घना कोहरा सड़कों पर दिखा। इसका सबसे ज्यादा असर सड़क मार्ग से सफर करने वालों पर देखने को मिला।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारा भी लुढ़कने लगा है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में दहाई से नीचे का तापमान रिकार्ड किया गया। सोमवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला फैजाबाद रहा। जहां 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इसी तरह फुर्सतगंज, मुजफ्फरनर, चुर्क, मेरठ, कानपुर सिटी में तापमान दस डिग्री से नीचे का दर्ज किया गया।

फिलहाल इसी तरह का तापमान मंगलवार को भी देखने मिला। सोमवार की अपेक्षा वातावरण में अधिक गलन महसूस हुई। सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। दृश्तया 50 मीटर से भी कम रही। इससे सामने हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी दिनों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button